Big News : मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, बच्चियों को बेचने के लिए दिल्ली से लाए थे देहरादून, फिर… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, बच्चियों को बेचने के लिए दिल्ली से लाए थे देहरादून, फिर…

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिक बच्चियों को बेचने के लिए दिल्ली से लाये थे देहरादून, फिर...

अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बता दें आरोपी तीन बच्चियों को बेचने के लिए दिल्ली से देहरादून लाए थे. पुलिस ने तीनो बच्चियों का रेस्क्यू कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपियों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं.

ISBT में घूम रही थी किशोरियां

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आइएसबीटी पुलिस को सूचना मिली की तीन बालिकाएं जो किसी अन्य राज्य से आई प्रतीत हो रही है. वो आईएसबीटी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था मे घूम रही हैं. किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें खरीद फरोख्त के लिए देहरादून लाने की बात बता रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तीनों बच्चियों को चौकी पर लाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा चाइल्ड लाइन की टीम को चौकी आईएसबीटी पर बुलाया गया.

11 लाख में कर रहे थे डील

पुलिस ने तीनों बच्चियों से पूछताछ की तो पता चला की कुछ लोग उन्हें नौकरी दिलवाने का लालच देकर दिल्ली से देहरादून लाए थे. जिसके बाद वह उन्हें देहरादून में एक फ्लैट में एक महिला और एक पुरुष के पास छोड़ गए. रात में तीनों युवतियों द्वारा घर मे मौजूद महिला व एक अन्य पुरुष को उन्हें लेकर आए व्यक्तियों से उन्हें 11 लाख रुपए में खरीदने बेचने की बात करते हुए सुना. बच्चियों ने बताया कि वहां पहले से एक और लड़की भी मौजूद थी. जिसने उन्हें जानकारी दी की उक्त आरोपी बच्चियों की तस्करी कर उनसे गलत काम करवाते हैं.

रात को फ्लैट से भाग गई किशोरियां

ये सुनते ही बच्चियां घबरा गई. रात के अंधेरे में बच्चियां चादर के सहारे बालकनी से नीचे कूदकर वहां से भाग गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी किशोरियों द्वारा बताई गई जगह पथरीबाग में वेद सिटी कालोनी स्थित एक फ्लैट में दबिश दी. जहां से पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया. पूछताछ में बाला (48) पत्नी सतपाल यादव निवासी पथरीबाग और दिग्विजय (45) निवासी अमरोहा ने बताया कि उनके द्वारा तीनों किशोरियों को बेचने के लिए नौकरी का लालच देकर गाजियाबाद से लाया गया था.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की पुलिस को जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस अन्य राज्यों से भी जानकारी जुटा रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गैर प्रान्त रवाना किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।