Big News : 120 बच्चों पर सिर्फ एक शिक्षक देख भड़के लोहाघाट विधायक, स्कूल की कराई छुट्टी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

120 बच्चों पर सिर्फ एक शिक्षक देख भड़के लोहाघाट विधायक, स्कूल की कराई छुट्टी

Yogita Bisht
2 Min Read
लोहाघाट विधायक

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा लगातार लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रो का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। जब भ्रमण के दौरान लोहाघाट विधायक लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्त ग्राम सभा में पहुंचे तो 120 बच्चों पर सिर्फ एक शिक्षक को देख भड़क गए और उन्होंने स्कूल की छुट्टी करा दी।

120 बच्चों पर एक शिक्षक देख भड़के लोहाघाट विधायक

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्त ग्राम सभा रोल धोन, चामा, गुरेली, मजपीपल, लेटी जमरसो और बगोटी के भ्रमण पर पहुंचे। जहां जन चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी। इस दौरान विधायक अधिकारी के द्वारा आपदा की चपेट में आने से पेयजल योजनाओं, खेत-खलिहानों को हुए नुकसान की जानकारी ली। विधायक ने अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर पेयजल योजना का कार्य सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक ने कराई स्कूल की छुट्टी

विधायक ने जन चौपाल के बाद विधायक अधिकारी डूंगरा लेटी के राजकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां स्कूल में 120 बच्चों को एक अध्यापिका पढ़ी रही थीं। ये नजारा देख विधायक अधिकारी भड़क गए। उनके द्वारा शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग का ध्यान समस्या की ओर खींचने के लिए तत्काल स्कूल की छुट्टी करा दी गई।

समस्या का समाधान ना होने पर देंगे धरना

विधायक ने मौके पर ही मुख्य शिक्षा अधिकारी से फोन बात कर जल्द से जल्द स्कूल में अध्यापकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा बच्चे हमारा भविष्य है उनके भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता को साथ लेकर धरने में बैठने से गुरेज नहीं करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा के मानकों में बदलाव करने की मांग की। विधायक ने कहा आपदा से लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। विधायक द्वारा जनता को उनकी समस्याओं के हर संभव समाधान का आश्वासन दिया गया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।