National : स्वस्थ है रतन टाटा, कहा, मैं अच्छे मूड में हूं, अफवाहों पर ध्यान न दें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वस्थ है रतन टाटा, कहा, मैं अच्छे मूड में हूं, अफवाहों पर ध्यान न दें

Renu Upreti
1 Min Read
Ratan Tata is healthy, said, I am in good mood, don't pay attention to rumours.

उद्योगपति, परोपकारी और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा (86) को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। रतन टाटा वाहं अपना रूटीन चेकअप करवाने पहुंचे हैं। उन्होनें किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ने देने की बात कही है।

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

उन्होनें सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।

https://twitter.com/RNTata2000/status/1843186838787526796

Share This Article