Big News : उत्तराखंड में समूह 'ग' के 751 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में समूह ‘ग’ के 751 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी यहां

Yogita Bisht
4 Min Read
govt job

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 751 पदों पर भर्ती निकाली है। समूह ‘ग’ के 751 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 11 अक्टूबर 2024 है। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक नवंबर 2024 तक कर सकते हैं

समूह ‘ग’ के 751 पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता, कनिष्ठ सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के तीन रिक्त पदों, राज्यपाल सचिवालय उत्तराखण्ड के अंतर्गत कम्प्यूटर सहायक- सह स्वागतकर्ता के तीन रिक्त पदों, उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के 465 रिक्त पदों, राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत स्वागती के पांच रिक्त पदों, आवास निरीक्षक के एक रिक्त पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मेट के 268 रिक्त पदों और कार्यपर्यवेक्षक के छह रिक्त पदों अर्थात कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

11 अक्टूबर 2024 से कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 11 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक नवंबर 2024 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि अवधि पांच नवंबर 2024 से आठ नवंबर 2024 तक है। इसी तरह लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2025 है।

दो चरणों में आयोजित होगी चयन प्रक्रिया

आयोग के मुताबिक इन पदों में से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता व कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी (Qualifying) टंकण परीक्षा (टाईपिंग टेस्ट) होगी।

अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में उल्लिखित तिथि अनुमानित है। परीक्षा की तिथि की सूचना यथा समय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस तथा ई-मेल द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, ई-मेल या एसएमएस से ही मिलेंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का फ़ोन, मोबाइल नंबर और ई-मेल ही भरें। आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी। अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में ज्यादा जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना आदि के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को समय-समय पर चेक करते रहें।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।