भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आज 27वां जन्मदिन है। क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। इसके अलावा ऋषभ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर चलिए जानते है कि किन हसीनाओं से साथ अब तक क्रिकेटर का नाम जुड़ चुका है। इस लिस्ट में बॉलाबुज अभिनेत्री भी है।
ऋषभ पंत इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट (Rishabh Pant Love life)
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज ऋषभ पंत की लव लाइफ को लेकर काफी अफवाहें उड़ती रहती है। क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) के नाम भी जुड़ चुका है। कहा जाता है कि दोनों ने काफी टाइम एक दूसरे को डेट भी किया।

लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रैक अप हो गया। एक समय आया जब दोनों इंटरव्यूज में एक दूसरे के खिलाफ अप्रत्यक्ष तरीके से बयान देने लगे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टी नहीं की।

सोशल मीडिया पर पंत ने ईशा नेगी (Isha Negi) नाम की एक लड़की के साथ कई बार फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर दावा किया जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये ऋषभ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड है। ईशा को कई बाद क्रिकेटर की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए भी देखा गया है। हालांकि काफी लंबे वक्त से ईशा के साथ ऋषभ ने फोटोज नहीं डाली है।