International News : ईरान में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ईरान में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती

Renu Upreti
1 Min Read
26 people died after drinking poisonous liquor in Iran

ईरान में मेथनॉल युक्त जहरीला मादक पेय पदार्थ पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, जहरीले मेथनॉल के कारण उत्तरी प्रांतों माजंदरान और गिलान और पश्चिमी प्रांत हमादान के विभिन्न शहरों और कस्बों में पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई है। सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।

ईरान में हाल के सालों में बढ़ी मौतें

बता दें कि साल 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद कट्टरपंथी इस्लामवादियों के सत्ता में आने के बाद से ईरान में शराब का सेवन आमतौर पर प्रतिबंधित है। बहुत से ईरानी शराब तस्करों से शराब खरीदते हैं। कुछ लोग निजी उपभोग के लिए घर पर ही शराब बनाते हैं। हाल के सालों में ईरान में शराब के सेवन से होने वाली मौतों में बहुत वृद्धि हुई है।

Share This Article