National : जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद की होगी जांच, तिरुपति विवाद के बाद लिया गया फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद की होगी जांच, तिरुपति विवाद के बाद लिया गया फैसला

Renu Upreti
1 Min Read
Odisha’s jagannath temple prasad will be investigated after triputi controversy

ओडिशा सरकार ने मंगलवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी की गुणवत्ता की जांच करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु वसा के कथित इस्तेमाल को लेकर विवाद के बीच यह फैसला लिया गया है।

ओमफेड के घी की होगी जांच

पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि यहां इस तरह को कोई आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन प्रशासन 12वीं सदी के मंदिर में कोठा भोग और बराडी भोग तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे घी की गुणवत्ता की जांच करेगा। उन्होनें कहा कि राज्य संचालित ओडिशा मिल्क फेडरेशन पुरी मंदिर में इस्तेमाल के लिए घी का एकमात्र आपूर्तिकर्ता है। उन्होनें बताया कि मिलावट की किसी भी आशंका को दूर करने के लिए ओमफेड की ओर से आपूर्ति किए जा रहे घी के मानक की जांच करने का फैसला लिया गया है। ओमफेड के साथ-साथ मंदिर के उन सेवकों से भी बात की जाएगी, जो प्रसाद तैयार करते हैं।

Share This Article