National : राहुल गांधी ने तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद पर दिया बड़ा बयान, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी ने तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद पर दिया बड़ा बयान, पढ़ें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
Rahul Gandhi gave a big statement on Tirupati Balaji Prasad controversy

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद विवाद को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तिरुपति के लड्डु से जुड़े मामले पर चिंता जताई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश में प्रशासन को धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

धार्मिक स्थलों के पवित्रता की करनी होगी रक्षा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के अपवित्र होने की खबरें परेशान करने वाली हैं। भगवान बालाजी भारत और दुनियाभर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए पूजनीय देवता हैं। यह मुद्दा हर श्रद्धालु को आहत करेगा और इस पर गहराई से विचार करने की जरुरत है। इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा कि पूरे भारत में प्रशासन को हमारे धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी। कांग्रेस सांसद साथ ही अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस मामले पर  सवाल खड़ें किए हैं।

Share This Article