Business : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 84,574 पार, निफ्टी 403 पॉइन्ट चढ़कर 25818 पर बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 84,574 पार, निफ्टी 403 पॉइन्ट चढ़कर 25818 पर बंद

Renu Upreti
1 Min Read
Stock market rises, Sensex crosses 84,574, Nifty rises 403 points to close at 25818

भारतीय शेयर बाजार में आज 20 सितंबर का दिन काफी अच्छा रहा। दोनों इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबारी सत्र को आखिरी दिन रिकॉर्ड-हाई के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 1389 पॉइन्ट चढ़कर 84,574 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 403 पॉइन्ट चढ़कर 25,818 पर बंद हुआ।

इन शेयरों को फायदा

M&M, JSW STEEL, L&T, Coal India और Bharti Airtel आज निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे।

इन शेयरों को नुकसान

वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज, SBE, Indusland Bank, TCS और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ।

Tata Motors में भी तेजी

इसके अलावा TATA POWER का शेयर 4.55 रुपये चढ़कर 444.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Tata Motors ने भी 0.40 प्रतिशत की तेजी दिखाई और कारोबार बंद होने के समय यह शेयर 971.20 पर बंद हुआ।

Share This Article