दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई से जुड़े केस में मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइंया की पीठ ने केजरीवाल को जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत देते हुए उन पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं। आइये जानते हैं कोर्ट ने क्या कहा है।
किसी भी फाइल पर नहीं करेंगे हस्ताक्षर
कोर्ट ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के केस में अरविंद केजरीवाल पर लगीं शर्तें इस मामले में भी लागू रहेंगी। कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल इस केस पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे और ट्रायल कोर्ट से सहयोग करेंगे। जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम केजरीवाल प्रवेश नहीं करेंगे और उनका फाइलों पर हस्ताक्षर करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
आज पुन: सत्य की जीत हुई
सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार फिर नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होनें 75 साल पहले ही आम आदमी पार्टी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।
सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं
वहीं आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की जमानत के बाद एक्स पर पोस्ट किया। उन्होनें एक्स पर लिखा सत्यमेव जयते..सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।