कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर आज राज्यपाल से मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिला अपराधों के मामले में हम पहले स्थान पर आ गए हैं।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
पिछले कुछ दिनों से देवभूमि उत्तराखंड में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिस के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। इस पर जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया की आज प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की।
महिला के अपराध में हम पहले नंबर – माहरा
करन माहरा ने कहा कि महिला के अपराध में हम पहले नंबर कर आए हैं। आईएसबीटी में घटना घटी, सल्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ ओर उसका मेडिकल एक सप्ताह बाद हुआ। उन्होंने कहा की अगर अंकिता के अपराधी को वीआईपी को पकड़ लिया होता और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई होती तो भाजपा के संगठन के लोगों की हिम्मत नहीं होती की वो ऐसा अपराध करें।
इसके अलावा उन्होंने गणेश जोशी आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर राज्यपाल के सामने चिंता व्यक्त की गई। माहरा ने कहा कि हाल ही में जो विधायक का भाई कारतूसों के साथ पकड़ा गया उसको सरकार हल्के में ले रही है। यही सब बातें उन्होंने राज्यपाल के सामने रखी।