National : खिलाड़ियों का आंदोलन कांग्रेस की साजिश, एक दिन पछताना पड़ेगा, विनेश और बजरंग को लेकर बृजभूषण का बड़ा बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खिलाड़ियों का आंदोलन कांग्रेस की साजिश, एक दिन पछताना पड़ेगा, विनेश और बजरंग को लेकर बृजभूषण का बड़ा बयान

Renu Upreti
2 Min Read
Brij Bhushan's big statement regarding Vinesh and Bajrang

ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है। इस बीच अब रेसलिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है बल्कि इसके पीछे कांग्रेस का षडयंत्र है।

आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को जब जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन हुआ तो मैंने तभी कह दिया था कि ये खिलाड़ियो का आंदोलन नहीं है बल्कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। जिसमें कांग्रेस के खासकर भूपिंदर हुड्डा, दीपेंद्र हुड्जा, प्रियंका, राहुल गांधी हैं। आज ये बाच सच साबित हो गई है। उन्होनें कहा कि मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपिंदर हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग या विनेश ये लड़कियों के सम्मान के लिए धरने पर नहीं बैठे थे।

उस दिन क्या जवाब देंगे प्रदर्शनकारी

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये प्रदर्शनकारी लोग उस दिन क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जातएगा कि जिस दिन आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था। उन्होनें राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया। वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, राजनीति के लिए लड़ रहे थे।

कांग्रेस को एक दिन पछताना पड़ेगा

वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं। अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी हैं, तो वह है बजरंग और विनेश। जिसने इसकी पटकथा लिखा, भूपिंदर हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार है। अगर भाजपा मुझसे हरियाणा चुनाव में प्रचार के लिए कहेंगी तो मैं जा सकता हूं। कांग्रेस को एक दिन पछताना पड़ेगा।

Share This Article