Highlight : केदारनाथ धाम के नाम पर सियासत थमने का नहीं ले रही नाम, कांग्रेस सरकार पर हमलावर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम के नाम पर सियासत थमने का नहीं ले रही नाम, कांग्रेस सरकार पर हमलावर

Yogita Bisht
1 Min Read
कांग्रेस उपाध्यक्ष

केदारनाथ धाम के नाम पर राज्य में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। केदारनाथ धाम को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों ही आमने-सामने हैं। दिल्ली केदारनाथ धाम ट्रस्ट को लेकर भी कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। लगातार विपक्ष इसको लेकर सवाल पूछ रहा है।

केदारनाथ धाम के नाम पर सियासत थमने का नहीं ले रही नाम

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि की उत्तराखंड के चारों धामों की प्रतिष्ठा पर भाजपा के विचारधारा के लोगों द्वारा सरकार के संरक्षण में लगातार हमले किए जा रहे हैं। तथाकथित केदारनाथ धाम ट्रस्ट बनाकर बाकायदा शिलान्यास करके मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं कि बोराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनेगा।

धस्माना ने की चंदा वापस लाने की मांग

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि सबसे अफसोसजनक बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद शिला लेकर दिल्ली जाते हैं और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उसके बाद मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चंदा वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ बचाओ यात्रा को स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।