Entertainment : सैफ अली खान की Race 4 में इस मशहूर अभिनेता की हुई एंट्री! विलेन के रोल में आएंगे नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सैफ अली खान की Race 4 में इस मशहूर अभिनेता की हुई एंट्री! विलेन के रोल में आएंगे नजर

Uma Kothari
3 Min Read
SIDDHARTH MALHOTRA ENTRY IN SAIF ALI KHAN RACE 4

साल 2008 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म रेस रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। जिसके बाद साल 2013 में इसका दूसरा पार्ट रेस 2 आया। इस फिल्म में सैफ और दीपिका की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

जिसके बाद रेस 3 में सैफ फिल्म का पार्ट नहीं थे। लेकिन फिल्म के चौथे पार्ट (Race 4) में सैफ अली खान एक बार फिर नजर आने वाले है। सैफ के साथ रेस की फैचाइजी में एक और नाम सामने आ रहा है। फिल्म में एक मशहूर अभिनेता विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Race 4 में विलेन के रोल में नजर आएगा ये एक्टर

रेस 4 में एक बार फिर सैफ अली खान की वापसी होने जा रही है। इस फिल्म में सैफ के ऑपोजिट कौन सी हसीना नजर आएगी, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म के विलेन से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की माने तो इस फिल्म में विलेन के रोल के लिए फेमस एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को कास्ट किया गया है।

कब शुरू होगी शूटिंग

इसके साथ ही इस फिल्म के पहले दो पार्ट को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। लेकिन चौथे पार्ट को कौन डायरेक्ट करता है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।खबरों की माने तो रेस 4 की शूटिंग साल 2025 के शुरुआत में शुरू हो सकती है। साथ ही विलेन के लिए सिद्धार्थ के नाम पर अभी ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है।

जानें कौन बना था किस पार्ट में विलेन

क्राइम थ्रिलर फिल्म रेस के सभी पार्ट में हीरो और खलनायक के बीच काफी रोमांचक जंग दिखाई गई है। पहले पार्ट में जहां अक्षय खन्ना विलेन बने थे। तो वहीं दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने खलनायक की भूमिका निभाई है। तो वहीं तीसरे पार्ट में सलमान खान हीरो तो वहीं बॉबू देओल विलेन की भूमिका में नजर आए थे। ऐसे में अब देखना ये है कि सैफ के साथ विलेन के रोल में सिद्धार्थ का नाम फाइनल होता है या फिर कोई और ही विलेन के रोल में नजर आएंगे।

Share This Article