नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां 40 लोगों को लेकर जा रही भारतीय बस नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। माना जा रहा है कि घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। बस यूपी नंबर की बताई जा रही है।
पोखरा से काठमांडू जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। घटना तनहुन जिले के आईना पहाड़ा में हुई है। नेपाल के सशसस्त्र पुलिस बल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।
कुछ लोगों को किया रेस्क्यू
जानकारी मिली है कि भारी बारिश होने के कारण जिस नदी में बस गिरी है, वह भी उफान पर है। बस में 40 लोग बस में सवार थे, जिनमें से कुछ को रेस्क्यू किया गया है। लेकिन अभी भी कई लोग लापता है।