पिथौरागढ़ में एक मकान मालिक को किरायेदारों का सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल लिया.
सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतना पड़ा भारी
बता दें पिथौरागढ़ में एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस सत्यापन अभियान चलाये हुए है. कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने डीडीहाट क्षेत्र में एक मकान मालिक के खिलाफ किरायेदार का सत्यापन न कराने पर चालान जारी किया है. यह कार्यवाही पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए थे.
पुलिस ने मकान मालिक का काट दिया 10 हजार का चालान
मकान मालिक होशियार सिंह निवासी निकट गल्ला गोदाम डीडीहाट ने पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया और बिना सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार को रहने की अनुमति दे दी. पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक से 10 हजार रुपए का चालान वसूल लिया. पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का सत्यापन जल्द से जल्द कराएं. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.