National : जम्मू-कश्मीर का चुनाव साथ लड़ेंगे NC और कांग्रेस, फारूक अब्दुल्ला ने किया गठबंधन का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू-कश्मीर का चुनाव साथ लड़ेंगे NC और कांग्रेस, फारूक अब्दुल्ला ने किया गठबंधन का ऐलान

Renu Upreti
1 Min Read
NC and Congress will contest Jammu and Kashmir elections together

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। NC के चीफ और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है और CPM भी गठबंधन में सहयोगी है। इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर में मौजूद हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर और दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा।

क्या कहा फारूक अब्दुल्ला ने?

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से जब पीडीपी के साथ उनके गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि कांग्रेस और हम साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमार साथ हैं ताकि हम जीत सकें और लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें। हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के साथ आने को लेकर किसी तरह का बयान नहीं दिया है।

Share This Article