National : Rakshabandhan: राखी पर क्या करें अपनी बहन को गिफ्ट, यहां देखें लिस्ट, बहन हो जाएगी खुश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rakshabandhan: राखी पर क्या करें अपनी बहन को गिफ्ट, यहां देखें लिस्ट, बहन हो जाएगी खुश

Renu Upreti
2 Min Read
What to gift to your sister on Rakhi, see the list here

इस साल 19 अगस्त को Rakshabandhan का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के राखी बांधती हैं। इस मौके पर भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स देते हैं। अगर आप भी इस राखी पर अपनी बहन को पैसे नहीं बल्कि कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है।

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

राखी पर आप अपनी बहन को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट कर सकते हैं। भारत में अधिकांश बहनों के पास हेल्श इंश्योरेंस प्लान नहीं होता है। आप इस राखी पर अपनी बहन के लिए कोई अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं।

फिजीकल गोल्ड दे सकते हैं

इसी के साथ आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को फिजीकल गोल्ड दे सकते हैं। या फिर डिजीटल गोल्ड भी बेहतर ऑपश्न है। डिजीटल गोल्ड सोने में निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इसके चोरी होने का डर भी नहीं रहता है।

स्टॉक्स कर सकते हैं गिफ्ट

आप अपनी बहन को स्टॉक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले आपको अपनी बहन का डीमैट खाता खुलवाना होगा। इसके बाद उनके डीमैट खाते से कुछ शेयर खरीद सकते हैं। आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ब्लू चिप कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं।

FD करवा सकते हैं

आप अपनी बहन के नाम पर रक्षाबंधन में फिक्सड डिपॉजिट या एफडी खुलवा सकते हैं। ये काफी अच्छा गिफ्ट हो सकता है। कई प्रमुख और स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

म्यूचुअल फंड में करवाएं निवेश

इस राखी पर आप म्यूचुअल फंड के रूप में अपनी बहन को काफी शानदार गिफ्ट दे सकते हैं। आप अपनी बहन को एकमुश्त रकम का म्यूचुअल फंड यूनिट खरीद कर दे सकते हैं। आप उन्हें एसआईपी के जरिए निवेश करना भी सिखा सकते हैं।

Share This Article