देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है. वाहिब चमोली पुलिस ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बद्रीनाथ धाम में तिरंगा रैली निकाली.

हर घर पर लहराएं आन, बान, शान से तिरंगा इसी जनभावना के साथ चमोली पुलिस के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली.

देश वासियों में देशभक्ति की भावना जगाने, प्रत्येक देशवासी को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली.

इस तिरंगा रैली के तहत सभी नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की गई.

रैली में स्थानीय निवासियों ने भी तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुलिस कर्मियों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए और तिरंगा लहराते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया.