Dehradun : विदेश जाने के लिए एजेंट से कर रहे हैं संपर्क, तो हो जाएं सावधान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विदेश जाने के लिए एजेंट से कर रहे हैं संपर्क, तो हो जाएं सावधान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
scam

विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओं से लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर चुका है. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं.

विदेश भेजने के नाम पर आरोपी कई युवाओं को बना चुका था शिकार

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को पुलिस को संजय खत्री पुत्र विक्रम सिंह निवासी पिथौरागढ़ और सोनिया पत्नी चेतन ने तहरीर दी. तहरीर में बताया गया कि उनसे ईसी रोड स्थित MEET UP GLOBAL FIRM के डायरेक्टर भारत कुमार नर्वानी ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी एक व्यक्ति से 36 लाख 30 हजार 596 और अन्य व्यक्ति से 8 लाख 59 हजार रुपये हड़प लिए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को बीते मंगलवार को गौतमबुद्वनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

MEET UP GLOBAL के नाम से चलाता था आरोपी फर्म

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देहरादून में उसके द्वारा ईसी रोड पर MEET UP GLOBAL FIRM नाम से कार्यालय खोला गया था, जिसका रेंट एग्रीमेंट उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी के नाम पर किया था. वह उस कार्यालय में डायरेक्टर था. आरोपी युवाओं को विदेश में पढ़ने और वर्क परमिट पर भेजने का काम करता था. आरोपी ने बताया उसका कुछ ओवरसीज कम्पनी और सिंगापुर के कुछ एजेन्टों से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट था. जिनके माध्यम से वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, अहमदाबाद के अलावा अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।