Big News : केदारनाथ आपदा की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र से मांगा जाएगा विशेष पैकेज, मुख्य सचिव ने विभागों को दिए आंकलन के लिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ आपदा की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र से मांगा जाएगा विशेष पैकेज, मुख्य सचिव ने विभागों को दिए आंकलन के लिए निर्देश

Yogita Bisht
2 Min Read
RADHA RATURI

भारत सरकार से केदारनाथ आपदा की क्षतिपूर्ति हेतु विशेष आर्थिक पैकेज मांग के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभागों को तत्काल आंकलन प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक राहत और बचाव अभियान संचालित करने के लिए शासन-प्रशासन की प्रंशसा की है।

केंद्र सरकार से मांगा जाएगा विशेष आर्थिक पैकेज

हाल ही में केदारनाथ में आपदा से हुई क्षति के पुनर्निर्माण तथा भविष्य में आपदा से बचाव हेतु भारत सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज मांग हेतु मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रभावित विभागों को तत्काल आंकलन प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन विभाग से भीमबली, केदारनाथ, सोनप्रयाग, चिम्बासा व लिंचौली क्षतिग्रस्त हैलीपेड्स का आंकलन, आपदा प्रबन्धन विभाग से भूस्खलन की निगरानी व पूर्व चेतावनी, लाइट डिटेक्शन एण्ड रेंजिंग सर्वेक्षण, असंतुलित ढलानों का भूतकनीकी अन्वेक्षण, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के लिए शमन उपाय, रिमोट सेंसिंग द्वारा बाढ़ निगरानी और भूस्खलन पूर्व चेतावनी के लिए आर्थिक पैकेज का आंकलन तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक राहत व बचाव अभियान के लिए की तारीफ

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यूएलएमएमसी , लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, पुलिस, यूपीसीएल, आरडब्ल्यूडी, उरेडा, परिवहन व पशुपालन विभाग को आपदा न्यनीकरण हेतु प्रस्तावित कार्यों का आगणन भी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक राहत और बचाव अभियान संचालित करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों की प्रंशसा की है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।