Big News : तुम्हारे आने से स्कूल का माहौल हो सकता है खराब, शादी के बाद छात्रा को नहीं आने दिया स्कूल, फिर… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तुम्हारे आने से स्कूल का माहौल हो सकता है खराब, शादी के बाद छात्रा को नहीं आने दिया स्कूल, फिर…

Yogita Bisht
2 Min Read
Money will not be discussed in this type of marriage court, know why it is in the marriage court?

अल्मोड़ा जीजीआईसी विद्यालय से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 11वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा के विवाह के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल में नियमित पढ़ाई के लिए प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाहित छात्रा के परिजन स्कूल सहित उच्च अधिकारियों के चक्कर काटते रहे।

शादी के बाद छात्रा को नहीं आने दिया स्कूल

अल्मोड़ा मुख्यालय के नियाजगंज निवासी सिमरन राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। सिमरन कक्षा आठ से इस विद्यालय से पढ़ाई कर रही है। बीते 28 जुलाई को उसकी शादी हो गई। सिमरन ने आरोप लगाए हैं कि वो शादी के बाद स्कूल गई तो शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या ने उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो शादीशुदा है।

तुम्हारे आने से स्कूल का माहौल हो सकता है खराब

सिमरन की सास का आरोप है कि अपने लड़के की शादी के बाद जब वो बहू को स्कूल में ले गई तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें उनकी बहू को क्लास में बैठने के लिए ये कह कर मना कर दिया कि स्कूल में शादीशुदा लड़कियों के रहने से स्कूल का माहौल खराब हो सकता है। आप इसे प्राइवेट शिक्षा दिला सकते हैं। विद्यालय में इसे नियमित पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

बालिका को क्लास में बैठने से नहीं किया मना

स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य ने का कहना है कि उन्होंने बालिका को क्लास में बैठने से मना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शादीशुदा लड़कियों को प्रवेश देने संबंधी संबंधित बात को लेकर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे जिसके बाद नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।