Big News : खुशखबरी : सितंबर में कम आएगा आपका बिजली का बिल, प्रति यूनिट इतनी हुई कमी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खुशखबरी : सितंबर में कम आएगा आपका बिजली का बिल, प्रति यूनिट इतनी हुई कमी

Yogita Bisht
2 Min Read
सितंबर में कम आएगा बिजली का बिल

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। सितंबर में आपका बिजली का बिल कम आएगा। यूपीसीएल ने अगस्त की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी हैं। जिसमें प्रति यूनिट कुछ कमी की गई है। जिस कारण सितंबर में बिजली का बिल थोड़ा सस्ता होगा।

सितंबर में कम आएगा आपका बिजली का बिल

सितंबर में बिजली का बिल कम आएगा। दरअसल यूपीसीएल ने अगस्त के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट की दरें घोषित की है। जिसके तहत बिजली के बिल में 15 पैसे लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है। ये छूट सितंबर महीने के बिल में मिलेगी।

प्रति यूनिट इतनी हुई सस्ती

आपको बता दें कि हर महीने बिजली आपूर्ति के लिए यूपीसीएल बाजार से बिजली खरीदता है। बाजार में बिजली सस्ती मिल रही है या महंगी इसका असर आपके बिल पर भी पड़ता है। अगर बिजली महंगी खरीदी जाती है तो बिल भी ज्यादा आता है। अगर निर्धारित दरों पर खरीदी जाती है तो बिल थोड़ा कम आता है।

घरेलू बिल 15 से 41 पैसे तक, अघरेलू 60 पैसे तक, प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे, कृषि गतिविधियां 26 पैसे, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे, एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे, मिक्स लोड 52 पैसे, एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे, रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे और ईवी चार्जिंग स्टेशन 50 पैसे प्रति यूनिट कमी हुई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।