National : 'यह त्रासदी मेरे लिए पिता को खोने जैसा है', वायनाड में पीड़ितों से मुलाकात कर बोले राहुल गांधी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘यह त्रासदी मेरे लिए पिता को खोने जैसा है’, वायनाड में पीड़ितों से मुलाकात कर बोले राहुल गांधी

Renu Upreti
3 Min Read
Rahul Gandhi in Wayanad

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को वायनाड पहुंचे और वहां पीड़ितों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयानक त्रासदी है। हम यहां स्थिति देखने आए है। यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है। हम मदद करने की कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बचे हुए लोगों को उनका हक मिले। उन्होनें कहा कि यह त्रासदी मेरे लिए पिता को खोने जैसा है। उन्होनें इसे राष्ट्रीय आपदा करार दिया।

keral

उन्होनें कहा कि उनमें से बहुत से लोग फिर से बसना चाहते हैं। यहां बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मैं डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन और स्वंयसेवकों सहित सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक मुद्दों पर बात करने का समय है। यहां के लोगों को मदद की जरुरत है। अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले। मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है।

keral

त्रासदी के इन दृश्यों को देखकर मेरा दिल बहुत दुखी

राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि त्रासदी के इन दृश्यों को देखकर मेरा दिल बहुत दुखी है। इस मुश्किल समय में प्रियंका, और मैं वायनाड के लोगों के साथ खड़ें हैं। हम राहत, बचाव और पुर्नवास प्रयासों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए. यूडीएफ हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं की बार-बार होने वाली घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. एक व्यापक कार्य योजना की तत्काल आवश्यकता है।राहुल गांधी गुरुवार को केरल में वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला इलाके का दौरा किया. बारिश के बीच ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मेप्पाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की थी।

keral

लगभग 200 लोगों की हुई मौत

बता दें कि वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। जिस कारण यहां लगभग 200 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Share This Article