Entertainment : Sonu Sood की फिल्म Fateh की पहली झलक हुई जारी, पोस्टर शेयर कर बताई फिल्म की रिलीज डेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sonu Sood की फिल्म Fateh की पहली झलक हुई जारी, पोस्टर शेयर कर बताई फिल्म की रिलीज डेट

Uma Kothari
2 Min Read
sonu-sood-fateh-poster release date

सोनू सूद(Sonu Sood) का आज यानी 30 जुलाई को जन्मदिन है। ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को ट्रिट दी है। अभिनेता ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह(Fateh)की पहली झलक पेश की है। इसी के साथ उन्होंने पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट (Fateh Release Date) का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि फतेह एक साईबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म का निर्देशन भी अभिनेता सोनू ने ही किया है। ऐसे में फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए।

Sonu Sood फिल्म का पोस्टर हुआ जारी (Fateh Poster)

सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने फिल्म फतेह की पहली झलक दिखाई है। इस फिल्म के पोस्टर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘नेशन की बेस्ट एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो जाइए।’ इस पोस्ट पर यूजर के कमेंट की बौछार आगई। इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह आदि अभिनय करते नजर आएंगे।

‘फतेह’ की रिलीज डेट (Fateh Release Date)

इस फिल्म से सोनू सूद बतौर डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में एट्री कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म साइबर क्राइम के रियल लाइफ उदाहरणों पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक्शन सीन्य भरे पड़े है। बता दें कि ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म के पोस्टर के बाद फैंस इस फिल्म के टीजर के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय राज और शिवज्योति भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Share This Article