रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अब अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही ये कंट्रोवर्शियल शो खत्म होने वाला है। बीते दिन घर से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे (Vishal Pandey) बेघर हो गए। ऐसे में टॉप 5 में एक कंटेस्टेंट ने जगह बना ली है।
Bigg Boss OTT 3 में बचे ये कंटेस्टेंट्स
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कल दो कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। विशाल पांडे और शिवानी एलिमिनेट हो गए है। ऐसे में विशाल और अरमान के बीच का किस्सा भी खत्म हो गया है। एलिमिनेशन के बाद अब शो में सात कटेंस्टेंट बचे है। जिसमें साई केतन राव, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, सना मकबूल, कृतिका मलिक, नेजी और लवकेश कटारिया शीमिल है। ऐसे में इन सात में से एक कंटेस्टेंट टॉप 5 में चला गया है।
टॉप 5 में पहुंचा ये सदस्य
हर कोई चाहता है कि उनका फेवरेट कंटेस्टेंट टॉप 5 में जाए। खबरों की माने तो रणवीर शौरी(Ranvir Shorey) को कई सारे फिल्म फ्रैटर्निटी के लोग सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में टॉप 5 में रणवीर शौरी पहुंच गए है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले दोअगस्त को होने जा रहा है। बीदे दिन ये बाद अनिल कपूर ने साफ कर दी है कि ये हफ्ता आखिरी वीकेंड का वार है।