International News : Nepal: काठमांडू में टेकऑफ होते ही क्रैश हुआ विमान, 18 शव बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Nepal: काठमांडू में टेकऑफ होते ही क्रैश हुआ विमान, 18 शव बरामद

Renu Upreti
2 Min Read
Plane crashes after takeoff in Kathmandu, 18 bodies recovered

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किए गए हैं।

काठमांठू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्रनिशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।

पायलट को पहुंचाया अस्पताल

वहीं हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी को जानकारी दी कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होनें बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि विमान रेलवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुब्बार देखे जा सकते हैं।

Share This Article