सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किक'(Kick ) को काफी प्यार मिला। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में सलमान को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में करीब 10 साल बाद सलमान खान डेविल बनकर आ रहे हैं। खबरों की माने तो फिल्म का दूसरा पार्ट किक 2(Kick 2) बनने जा रहा है। जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Salman Khan की Kick 2 पर आया अपडेट
सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार करते रहते है। रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान अपने पुराने किरदार देवी लाल सिंह उर्फ डेविल में वापस आ रहे हैं। इस एक्शन फिल्म को साजिद नाडियावाला ही डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि साल 2025 में किक 2 फ्लोर पर आ सकती है। हालांकि अभी तक ना ही अभिनेता और ना ही फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को लेकर ऑफिशियल घोषणा की है।
एक बार फिर लौट रहा है डेविल
बता दें कि फिल्म की स्किप्ट में भी साजिद ने भागीदारी निभाई है। फिलहाल वो काफी बिजी है। बता दें कि इस वक्त सलमान भी सिकंदर फिल्म में बिजी है। ऐसे में किक 2 को लेकर बात चल रही है। दोनों अभिनेता और निर्माता काफी अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते है।

सलमान और साजिद काफी अच्छे दोस्त है। खबरों की माने तो दोनों किक 2 में फिर से साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म किक साल 2009 में आई तेलुगु फिल्म की हिंदी रिमेक था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में है। बता दें कि साजिद के पास अभी दो प्रोजेक्ट्स सिकंदर और हाउसफुल 5 है।
सही समय का इंतजार
बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने किक के बारे में बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि ये मेरी पहली फीचर फिल्म थी। जब भी साजिद किक की बात करते है तो एक ही सवाल उन्हें लोगों से मिलता है कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा। ऐसे में वो बताते है कि स्किप्ट लिखी जा चुकी है। बस सही समय का इंतजार है। साथ ही बेहतर समय पर ही ये फिल्म रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के निमार्ण के लिए कुछ समय लगेगा। सब कुछ सही होने पर फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।