बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब है। इस धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद लीड रोल में दिखाई देंगे। ऐसे में आज अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट (Deva Release Date) से भी पर्दा उठा दिया है।
Deva में Shahid Kapoor का किरदार
बता दें कि देवा फिल्म को जी स्टूडियो और रॉय कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। तो वहीं डायरेक्शन की कमान मलयालम फिल्मकार रोशन एंड्रयूज को सौपी गई है। इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म में पूजा हेगड़े एख पत्रकार का किरदार निभाएंगी।
पोस्ट शेयर कर लुक किया रिवील
हाल ही में शाहिद की अभिनेत्री कृति सेनन के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म रिलीज हुई थी। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में कृति ने रोबोट का किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। ऐसे में अब एक बार फिर शाहिद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले है।
शाहिद ने अपकमिंग फिल्म देवा से अपना लुक रिवील किया है। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने अपनी एक फोटो साझा की है। जिसमें वो पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर अभिनेता ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
फिल्म की रिलीज डेट (Deva Release Date)
तस्वीर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा है, ‘तैयार हो जाइए, वॉयलेंट वैलेंटाइन्स डे के लिए। 14 फरवरी 2025 को देवा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’ बता दें कि इस फिल्म में पहली बार पूजा और शाहिद की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा कुब्रा सैत का भी अहम रोल है।