National : पीएम मोदी के नाम दुनिया का एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी के नाम दुनिया का एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
Another big world record registered in the name of PM Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनकर उभरे हैं। एक्स पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 100 मिलियन को पार कर गई है। देश के विभन्न राजनेताओं के सोशल मीडिया फॉलोइंग की तुलना करें तो पीएम मोदी काफी आगे है।

पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई

बता दें कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स है, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के फॉलोअर्स की संख्या 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

Share This Article