अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए। हालांकि उनके कान में चोट आई। फिलहाल वे खतरे से बाहर है। इस बीच किसने ट्रंप पर गोली चलाई इसका खुलासा हुआ है। एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट को बताया कि हमलावर एक 20 साल का युवक थॉमस मैथ्यू था। उसे गोलीबारी के तुरंत बाद ही एक स्नाइपर ने मार गिराया।
ऊंचाई वाली जगह से की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, थॉमस मैथ्यू ने गोलीबारी के लिए समारोह स्थल से कुछ ही दूर एक उत्पादन प्लांट को चुना था। वह पेंसिलवेनिया में ही बेथेल पार्क का रहने वाला था। उसने खुद को बटलर ग्राउंड में ट्रंप के संबोधन वाले स्टेज से 130 कदम दूर पोजिशन किया था। उसके गोलीबारी करने के तुरंत बाद ही सक्रिट सर्विज के स्नाइपर ने उसे गोली मार दी। बाद में जांच के दौरान हमले वाली जगह से एआर-स्टाइल राउफल भी बरामद की गई।
कौन था हमलावर?
हमला करने वाला हमलावर 20 साल का है जो कि ट्रंप के समारोह वाली जगह से करीब 60 किलोनीटर दूर बेथेल पार्क नाम की जगह पर रहता था। हालांकि, अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने ट्रंप पर हमला क्यों किया। घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने और दूसरे के घायल होने के मामले का भी हमलावर से कनेक्शन निकाला जा रहा है।