देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव की शनिवार को हुई मतगणना के बाद अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं। उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी नतीजों के अनुसार, 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 10 सीट पर जीत हासिल हुई है। जबकि एनडीए को मात्र दो सीटों पर संतोष करना पड़ा है। एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है।
उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत
उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है। मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोली ने जीत दर्ज की है।
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुरल को हराया है।
तमिलनाडु में डीएमक को मिली जीत
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र के अन्नियूर शिवा ने विक्रावांडी विधानसभा सीट पर पट्टाली मक्कल काची के अंबुमणि सी को 67,757 वोटों से पारजित किया। यहां पर एनडीए उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
बंगाल की चारों सीट पर टीएमसी की जीत
उधर टीएमसी के उम्मीदवारों कृष्णा कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी ने क्रमश: रायगंज, बगदाह, रणाघाट दक्षिण सीट पर जीत हासिल की, जबकि सुप्ति पांडे ने मानिकतला सीट से जीत दर्ज की है।
हिमाचल प्रदेश के नतीजे
हिमाचल प्रदेश के सीएम की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से हराया। नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को 25,618 मतों से हराया। वहीं बीजेपी ने हमीरपुर सीट जीती है।
मध्य प्रदेश में किसकी जीत?
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही कांग्रेस के धीरन साह इनवती को 3027 वोट से हराया है। यहां की जनता ने कमलेश पर फिर से भरोसा जताया है। बता दें कि कमलेश कांग्रेस के टिकट पर जीते थे लेकिन बाद में उन्होनें बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
बिहार के रुपौली में निर्दलीय की जीत
उधर बिहार के रूपौली विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा है। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 वोट से हरा दिया है। आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती को 30619 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले बीमा भारती यहां से विधायक थीं। उन्होंने इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वहां भी करारी हार मिली थी। इस तरह से बिहार में भी दलबदलू उम्मीदवार को जनता ने हार का स्वाद चखा दिया है।