National : 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Renu Upreti
1 Min Read
‘Constitution Murder Day’ will be celebrated on 25th June

केंद्र सरकार ने अब 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाए जाने का फैसला लिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि 25 जून 1975 को ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी।

देश कैसे हालात से गुजरा याद दिलाएगा- पीएम

केंद्र सरकार की घोषणा पर पीएम मोदी ने टिप्पणी की। पीएम मोदी ने लिखा 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रुप में मनाना इस बात की याद दिलाएगा कि क्या हुआ था जब भारत के संविधान को कुचल दिया गया था। यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो आपातकाल की ज्यादतियों का कारण पीड़ित हुए थे, जो भारतीय इतिहास में कांग्रेस द्वारा लाया गया काला दौर था।

अमित शाह का ट्वीट

Share This Article