सीएम धामी ने सोमवार को चमोली के पोखरी में बद्रीनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के लिए प्रचार किया। सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बद्रीनाथ में प्रचंड मतों से कमल खिलेगा।
सीएम धामी ने पोखरी में किया राजेंद्र भंडारी के लिए प्रचार
चमोली के पोखरी में आज सीएम धामी ने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने जनता से राजेंद्र भंडारी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भंडारी को वोट देकर भाजपा को मजबूत बनाएं और क्षेत्र के विकास को गति दें।
बद्रीनाथ में प्रचंड मतों से खिलेगा कमल
सीएम धामी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस उपचुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता सनातन के सम्मान और देवभूमि के स्वाभिमान के लिए भाजपा के साथ खड़ी है। हमारी डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए जनता यहां प्रचंड मतों से विकास रूपी कमल खिलाने जा रही है।