National : हाथरस सत्संग हादसे को बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया साजिश, दिया बड़ा बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हाथरस सत्संग हादसे को बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया साजिश, दिया बड़ा बयान

Renu Upreti
2 Min Read
Baba's lawyer AP Singh calls Hathras Satsang accident a conspiracy

यूपी के हाथरस में मची भगदड़ मामले को लेकर नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चौंकाने वाला बयान दिया है। एपी सिंह ने कहा कि ये केवल भगदड़ की घटना नहीं है बल्कि नारायण साकार हरि के खिलाफ साजिश है।

एपी सिंह ने कहा कि 2 जुलाई को हाथरस में जो घटना हुई है, वो केवल भगदड़ नहीं है बल्कि नारायण साकार हरि के खिलाफ साजिश है। मानव संगम सद्भावना मिलने के लिए सारी परमिशन मिली हुई थीं। यहां पर कुछ गाड़ियां खड़ी मिली थीं। जो पंडाल था, वहां महिलाएं थीं। कुछ लोग भी थे जिन्होनें भगदड़ करी। उनके हाथों में नशीला स्प्रे लगा हुआ था।

सांस रुकने से हुई मौत

एपी सिंह ने कहा कि ऐसे 12 लोग थे। ये केवल नारायण साकार हरि को बदनाम करने के लिए नहीं बल्कि पूरा मानव संगम सद्भावना को खत्म करने के लिए था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है, सांस रुकने से मौत हुई है। वो लोग भागते-भागते सफेद और काली स्कॉर्पियो में बैठे। उन्होनें कहा कि एसपी हाथरस भी जांच कर रहे हैं। अलीगढ़ का जो टोल है, उसकी सीसीटीवी फुटेज को सीज कर लिया जाए। हम लोग पहचान करेंगे। ये कोई दुर्घटना की बात नहीं है, हत्या की गई है।

Share This Article