National : राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं पर ऐसा क्या बोला कि पीएम मोदी ने टोका, बयान से मचा हंगामा, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं पर ऐसा क्या बोला कि पीएम मोदी ने टोका, बयान से मचा हंगामा, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Rahul Gandhi's statement on Hindus in Lok Sabha
Rahul Gandhi's statement on Hindus in Lok Sabha

लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान ने हंगामा मचा दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा-हिंसा करते हैं। इसे लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस बीच खुद पीएम मोदी ने राहुल के भाषण पर उन्हें बीच में टोका और कहा कि पूरे समुदाय को हिंसा से जोड़ना ठीक नहीं है।

राहुल गांधी पर जमकर किया शाह ने पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने भी राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

आप हिंदू हो ही नहीं- राहुल गांधी

दरअसल, राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू है ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होने चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। अहिंसा फैलाना चाहिए।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी से क्या कहा?

इस दौरान पीएम मोदी ने बीच में ही उठकर राहुल गांधी को रोका और कहा कि यह बात बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना गंभीर विषय है। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि मैंने बीजेपी को हिंसक कहा, नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है। भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। वहीं पीएम मोदी ने राहुल के बयानों पर बाद में सदन में कहा, इस संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

Share This Article