गंगोत्री धाम में खीर खाने के बाद अचानक मंदिर-समिति के अध्यक्ष समेत आठ तीर्थ-पुरोहितों की तबियत बिगड़ गई। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खीर खाने के बाद अचानक बिगड़ी तीर्थ पुरोहितों की तबियत
मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार शाम झंगोरे की खीर बनाकर खाई थी। जिसके बाद अचानक आठ लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को इलाज के लिए धाम के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल में चल रहा इलाज
मंदिर समिति के अध्यक्ष समेत सभी तीर्थ पुरोहितों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि मंदिर समिति की ओर से अभी तक किसी ने इस बारे में बयान नहीं दिया है।