T20 World Cup 2024 में न्यूजीलैंड की टीम का सफर खत्म हो गया है। टीम सुपर-8 में क्वालीफाई करने में असफल रही। ऐसे में टीम के बेकार प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बल्लेबाज ने दोनों वनडे और टी20 फार्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय अनुबंध का विकल्प ठुकरा दिया है।

T20 World Cup 2024 में Kane Williamson की टीम का सफर खत्म
बता दें कि केन विलियमसन की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। T20 World Cup में ये पहली बार देखने को मिला है कि जब टीम ग्रुप स्टेज में ही एलिमिनेट हो गई हो। टीम ग्रुप स्टेज में ग्रुप-सी में थी। ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है। न्यूजीलैंड अपने शुरुआत के दोनों मैच हार गई थी। टीम को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने करारी हार दी थी।
Kane Williamson ने छोड़ी कप्तानी
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बयान में उन्होंने बताया कि केन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट से भी टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े प्लेयर्स को राष्ट्रीय टीम और घरेलू सुपर स्मैश में हो रहे मुकाबलों में अपनी उपलब्धी दर्ज करानी होती है।
लॉकी फॉर्ग्युसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया
बता दें कि केन ने न्यूजीलैंड के लिए 75 टी20 और 91 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है। केन की कप्तानी में टीम ने 47 वनडे और 39 टी20 मैच जीते है। केन के अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फॉर्ग्युसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने का फैसला किया।