National : इस दिन होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, 3 जुलाई तक सदन में होंगे ये काम, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस दिन होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, 3 जुलाई तक सदन में होंगे ये काम, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
The first session of the 18th Lok Sabha will be held on these days.

24 जून को 18वीं लोकसभा का पहला सत्र होगा। इसके अलावा 264वीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से प्रारंभ होगा। इस दौरान नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा, लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा की जाएगी। दोनों सदनों के सत्र तीन जुलाई तक चलेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव होगा। सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रुपरेखा पेश करेंगी।

विपक्ष कई विषयों पर घेर सकता है

वहीं इस बार विपक्षी गठबंधन के चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में इंडी गठबंधन आक्रामक रह सकता है। वे एनडीए सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरन क कोशिश कर सकते हैं।  

Share This Article