National : ‘पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है’, कंगना रनौत के साथ थप्पड़ कांड पर राकेश टकैत का बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है’, कंगना रनौत के साथ थप्पड़ कांड पर राकेश टकैत का बयान

Renu Upreti
2 Min Read
Rakesh Takait's statement on slapping incident with Kangana Ranaut
Rakesh Takait's statement on slapping incident with Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट में सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मारा। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीआईएएसएफ की महिला ने एयरपोर्ट में जोर-जोर से चिल्ला-चिल्लाकर कहना शुरु कर दिया कि वह कंगना रनौत की बयानबाजी स नाराज थी। कंगना रनौत ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि वहां लोग 100-100 रुपये लेकर बैठे है। इस पर सीआईएसएफ महिला ने कहा कि उसने कंगना रनौत को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी, जिसमें महिला गार्ड की मां भी बैठी हुई थीं। वहीं अब इस मामले पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है।

पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है

किसान नेता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है। एयरपोर्ट पर जो मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ। वह एक बहस थी। लड़की जिसने थप्पड़ मारा कहा जा रहा है, उसने थप्पड़ नहीं मारा है। केवल बहस हुई है। जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपये लेकर आती हैं। इस बयान से महिला गार्ड आहत थी। पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है।

नेता बंद करें ये बयानबाजी

वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि गलती हुई तो उस लड़की पर धाराएं लगा दो। लेकिन उसे सस्पेंड करना, नौकरी से बर्खास्त करना, उसकी जांच करो कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहे हैं। जय जवान जय किसान का नारा देश में लगता है। फौज में जो बच्चें है वो भी परिवार हैं। क्या उन्हें एक साल तक आतंकी नहीं कहा। फौज के जवानों में भी इसका दर्द है। ज्यादा छेड़खानी करने की जरुरत नहीं है और नेता भी बयानबाजी बंद करें। पंजाब को खालिस्तानी कहना गलत है। नेता अब बयानबाजी बंद करें।

Share This Article