Dehradun : युवकों को नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर बनाया बंधक, एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवकों को नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर बनाया बंधक, एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
KIDNAPPING

युवकों को नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की बहन ने मामले को लेकर एजेंट के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद देहरादून पुलिस ने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर बनाया बंधक

मामले को लेकर बुधवार को जिया गौतम पुत्री सीताराम गौतम निवासी रायवाला ने पुलिस को तहरीर दी है। जिया ने तहरीर में बताया की उसका भाई विधान गौतम, जो आईटी सेक्टर में काम करता था उसका संपर्क मई 2024 को गुजरात निवासी एजेंट जय जोशी से हुआ। एजेंट ने उसके भाई विधान गौतम को वीडियो कॉल किया था। एजेंट ने उसके भाई और उसके 7 साथियों को थाईलैंड में आईटी कंपनी में जॉब दिलाने व अच्छी सैलरी दिये जाने की बात कह कर वीडियो कॉल के माध्यम से सभी का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया।

एजेंट ने युवकों को बताया की उनका सलेक्शन बैंकॉक की एक आईटी कम्पनी में हो गया है और इंडिया से बैंकॉक, थाइलैंड जाने का सारा खर्चा व सुविधाएं कंपनी देगी। जिसके बाद 21 मई 2024 को एजेंट जय जोशी उनके भाई विधान और 7 अन्य साथियों को दिल्ली से लेकर बैंकाक, थाईलैंड पहुंचा। जिया ने बताया उसके बाद से उसके परिवार का उसके भाई के साथ कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। जिसपर उन्होंने एजेंट जय जोशी से संपर्क किया।

बंधक बनाकर बनाया जा रहा साइबर फ्रॉड का दबाव

एजेंट ने उन्हें गुमराह कर बताया की विधान को अच्छी जॉब मिली है, और वह ज्यादा व्यस्त होने के कारण बात नहीं कर पा रहा है। उसके बाद जय जोशी से उनकी कोई बात नहीं हो पाई। कुछ समय बाद जिया के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर विधान गौतम का कॉल आया। विधान ने कॉल में बताया की जय जोशी ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है। विधान और उसके साथियों को बैंकाक एयरपोर्ट से एजेंट के साथियों द्वारा बंदूक दिखाकर अगवा कर वहां से म्यांमार बार्डर क्रॉस कराकर बंधक बनाया गया है।

विधान ने अपने पिता को बताया कि वहां पर लगभग 70 भारतीय युवकों सहित अन्य देशों के कुल करीब 200 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है। जिनमें से 10 युवक उत्तराखंड से हैं। सभी को प्रताड़ित कर हमसे साइबर फ्राड का काम करवाया जा रहा है। विधान ने बताया कि जो इनकी बात नहीं मानता, उसे इनके द्वारा मार दिया जाता है। यदि हमें इनके कब्जे से जल्द नहीं छुड़ाया गया तो यह लोग हमें भी मार देंगे।

आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज

तहरीर के आधार पर देहरादून पुलिस ने रायवाला में आरोपी एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी देहरादून ने कहा कि उक्त प्रकरण में विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अन्य सम्बन्धित एजेन्सियो से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए युवकों की वापसी के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।