Entertainment : BJP की अयोध्या में हार के बाद सिंगर Sonu Nigam पर भड़के लोग, एक पोस्ट से मची खलबली, जानें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BJP की अयोध्या में हार के बाद सिंगर Sonu Nigam पर भड़के लोग, एक पोस्ट से मची खलबली, जानें पूरा मामला

Uma Kothari
2 Min Read
SONU NIGAM

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजें स्पष्ट हो गए है। बीजेपी ने तीसरी बार जीत की हैटट्रिक लगाई है। हलाकि इस बार के चुनाव के रिजल्ट्स काफी हैरान कर देने वाले हैं। अयोध्या में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जहां बीजेपी की हारने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन सपा ने अयोध्या में बीजेपी को करारी मात दी। ऐसे में अयोध्या में बीजेपी की हार में सोनू निगम ने कुछ ऐसा बोल दिया। जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Sonu Nigam ने एक्स पर पोस्ट किया शेयर

कई लोग बीजेपी की अयोध्या में हार पचा नहीं पा रहे है। ऐसे में Sonu Nigam ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा,”‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया. पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या की सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है”

AYODHYA SEAT

जानें पूरी सच्चाई

सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद लोगों ने सिंगर को खरी खोटी सुननी शुरू कर दी। हालांकि इस ट्वीट को करने वाले एक वकील है। जिसका नाम भी सोनू निगम है। सोनू बिहार के रहने वाले है। ऐसे में दर्शकों ने उन्हें सिंगर सोनू निगम समझकर काफी बुरा-भला कहा। जबकि सिंगर का इस चीज़ से कोई लेना देना ही नहीं है।

लोगों ने सोनू निगम को कहा बुरा-भला

लोगों ने अपना गुस्सा निकाला। एक ने लिखा, ‘ जिन लोगों के मकान तोड़े गए क्या आप उनसे मिले हो। या फिर सिर्फ गाना गाने बैठे हो। जब किसी चीज़ की जानकारी न हो तो ये सब नहीं बोलना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा जनता को सब पता है।’ लोग तुम्हारे जैसे कहा है की एक गाना गया और लाखों रूपए मिल गए। लोगों को पता है की सिर्फ मंदिर से घर नहीं चलता।’

Share This Article