Uttarakhand Loksabha Elections : लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर बन सकते हैं पोस्टल बैलेट, जानें किस सीट में कितने हैं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर बन सकते हैं पोस्टल बैलेट, जानें किस सीट में कितने हैं

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
कल से बुजुर्ग और दिव्यांग घर पर ही करेंगे मतदान, पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान सामने आने लगे हैं। चुनाव में इस बार 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में गेमचेंजर बन सकते हैं। बता दें ये पोस्टल बैलेट चुनाव नतीजों में अहम भूमिका निभाएंगे।

गेमचेंजर बन सकते हैं पोस्टल बैलेट

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार कुल 27,156 कर्मचारियों ने मतदान से एक दिन पहले तक पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला था। इसी तरह 85 से अधिक आयु व दिव्यांग श्रेणी में 12,670 वोट पड़े हैं। बता दें 52,053 सैन्य वोट हैं, जो दो जून तक मिल चुके थे।

91 हजार से अधिक सामने आ चुके हैं पोस्टल बैलेट

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 91, 879 पोस्टल बैलेट अब तक सामने आ चुके हैं, जिनकी संख्या अभी बढ़ सकती है। हर टेबल पर अधिकतम 500 पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। बता दें टिहरी सीट में 18,392 पोस्टल बैलेट हैं। तो गढ़वाल सीट में 28,342 उधर अल्मोड़ा में 21,789 तो हरिद्वार में 11,019 हैं। जबकि नैनीताल में 12,337 पोस्टल बैलेट हैं।

पांचों लोकसभा सीट में भाजपा आगे

टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह 61,575 वोटों से आगे।
गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी 56,384 वोटों से आगे।
अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा 107633 वोटों से आगे।
हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 26,463 वोटों से आगे।
नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट 1,78359 वोटों से आगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।