National : Vivekanand Rock Memorial: विवेकानंद रॉक मेमोरियल से पीएम मोदी की 33 साल पुरानी तस्वीर वायरल, देखें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Vivekanand Rock Memorial: विवेकानंद रॉक मेमोरियल से पीएम मोदी की 33 साल पुरानी तस्वीर वायरल, देखें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Vivekanand Rock Memorial
Vivekanand Rock Memorial

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी स्थित Vivekanand Rock Memorial में ध्यान में बैठे हुए हैं। इस बीच उनकी 33 साल पुरानी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के साथ स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। स्वामी विवेकानंद की ये ऐतिहासिक प्रतिमा कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल की है और मुरली मनोहर जोशी के साथ पीएम मोदी की ये तस्वीर उस वक्त की है जब राष्ट्रीय एकता यात्रा आयोजित की गई थी।

11 दिसंबर 1991 की तस्वीर

वायरल हो रही ये तस्वीर 11 दिसंबर 1991 की है, इसी तारीख को भारतीय जनता पार्टी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक विशाल राष्ट्रीय एकता यात्रा शुरु की थी, जिसमें मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। उसी यात्रा में वर्तमान पीएम नरेंद्रमोदी भी थे।

Kanyakumari

स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

ये तस्वीर मोदी आर्काइव्स नाम के एक्स हैंडल पर शेयर की गई है। इसके साथ यह सूचना भी लिखी गई है कि यह 33 साल पहले एक भव्य राष्ट्रीय एकता शुरु हुई थी जो कि कश्मीर में जाकर संपन्न हुई थी। यात्रा शुरु होने से पहले मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और संकल्प किया।

Share This Article