उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने के कारण चट्टान हाईवे पर आ गिरी। जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची समेत पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है।
चट्टान गिरने से एक की मौत
शुक्रवार दोपहर को डबरानी के पास चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची।रेस्क्यू टीम ने अभी तक पांच घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए हर्षिल पहुंचाया। बता दें घायलों में एक बच्ची समेत दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। रेस्क्यू टीम अभी भी मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।
दोनों तरफ से यातायात को रोका
गंगोत्री हाईवे पर उक्त स्थान पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। बता दें गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को आगे भेजा जायेगा।