उधम सिंह नगर से पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। खटीमा में एक कलयुगी पिता की अपनी ही बेटी पर नियत बिगड़ गई। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने बनाया अपनी 15 साल की बेटी को हवस का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार खटीमा क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में महिला ने कहा की उसका पति पिछले तीन सालों से अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोपी ने बेटी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
किशोरी ने पिता की हरकत से तंग आकर अपनी मां को पिता की करतूत के बारे में बताया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।