Gautam Gambhir Team India Head Coach: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के क्रकेट में काफी अच्छे रिकॉर्ड है। बैट्समैन विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वो कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटोर भी है। उन्हीं के अंडर टीम ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में टीम इंडिया भी नए हेड की खोज कर रही है। जिसके लिए BCCI ने आवेदन मांगे थे। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है की गंभीर को टीम इंडिया का नए हेड कोच के रूप में चुना जा सकता है। BCCI इसको लेकर बातचीत कर रही है।
Gautam Gambhir बनेंगे हेड कोच (Team India New Head Coach)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो IPL फ्रेंचाईजी के एक मालिक ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया की गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया जाएगा। जिसको लेकर गंभीर की BCCI से मीटिंग भी हो गई है। जल्द ही इस मामले में ऑफिसियल अनाउंसमेंट की जा सकती है।
गंभीर के अंडर KKR बनी चैंपियन
बता दें की ककर से पहले गौतम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे। गंभीर के अंडर लखनऊ की टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। गंभीर के हटते ही टीम की परफॉरमेंस में डाउनफॉल देखने को मिला। इस साल के आईपीएल में लखनऊ प्लेऑफ का सफर भी तय नहीं कर पाई। तो वहीं गंभीर के अंडर KKR ने ख़िताब अपने नाम किया।
Gautam Gambhir इंटरनेशनल करियर
क्रिकेट में गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर भी काफी बेहतरीन रहा है। टीम इंडिया के लिए गंभीर ने 147 वनडे में 5238 रन बनाए हैं। जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है। 58 टेस्ट मैचों में नौं शतक और 22 अर्धशतक और एक दोहरा शतक मिलकर 4154 रन बने है। तो वहीं टी20 में गंभीर ने 37 मैचों में सात अर्धशतक मिलकर 932 रन बनाए है।