Entertainment : Hamare Baarah का कांस फिल्म फेस्टिवल में चयन, फिल्म का उत्तराखंड से है ये कनेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Hamare Baarah का कांस फिल्म फेस्टिवल में चयन, फिल्म का उत्तराखंड से है ये कनेक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
Hamare Baarah film poster

बॉलीवुड फिल्म ‘हमारे बारह'(Hamare Baarah) को अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट किया गया है। फ्रांस में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में हमारे बारह फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म बढ़ती आबादी पर आधारित है। इस फिल्म का उत्तराखंड से भी कनेक्शन है। ‘हमारे बारह के क्रिएटिव निर्देशक अजेंद्र अजय हैं। जो उत्तराखंड के बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं।

Hamare Baarah की स्टारकास्ट

‘हमारे बारह’ को डायरेक्ट कमल चंद्रा द्वारा किया गया है। फिल्म में अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी, अन्नू कपूर, पार्थ समथान, मराठी अभिनेत्री अश्विन कालसेकर आदि मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। जनसंख्या वृद्धि पर आधारित इस फिल्म को रवि एस गुप्ता, संजय नागपाल, वीरेंद्र भगत व शिव बालक सिंह ने प्रड्यूस किया है।

कब होगी रिलीज (Hamare Baarah Release Date)

मेकर्स ने बीते दिन फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्टर ट्रेंड होने लगा। फिल्म को सात जून को रिलीज़ किया जाएगा।मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया की कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए उन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया था। लेकिन केदारनाथ व बदरीनाथ के कपाट खुलने के चलते उन्हें अपना ये प्लान कैंसिल करना पड़ा। हालांकि बाकी टीम फेस्टिवल में शामिल होने फ्रांस जाएगी।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म में मुस्लिम परिवार को केंद्रित करते हुए जनसंख्या वृद्धि की परेशानी को उठाया गया है। इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं की विवशता को भी इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर रिलीज़ पर काफी विवाद हुआ था। पहले फिल्म का टाइटल ‘हम दो हमारे बारह’ रखा गया था। लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म का नाम हमारे बारह रख दिया गया।

Share This Article