Entertainment : Shekhar Suman ने थामा बीजेपी का हाथ, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लड़ा था चुनाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shekhar Suman ने थामा बीजेपी का हाथ, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लड़ा था चुनाव

Uma Kothari
2 Min Read
Shekhar Suman Joins BJP

Shekhar Suman Joins BJP: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन को हाल ही में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया है। अपने रोल के चलते अभिनेता सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच शेखर सुमन ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी मुख्यालय में अभिनेता ने विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता हासिल की। हालांकि आगे अभिनेता चुनाव लड़ेंगे या नहीं, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ Shekhar Suman ने लड़ा था चुनाव

हाल ही में रिलीज़ हुई शेखर सुमन की सीरीज हीरामंडी में लोग उनके रोल की तारीफ कर रहे हैं। इस सीरीज में उनके साथ उनके बेटे अध्य्यन सुमन भी दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने बीजेपी की पार्टी ज्वाइन कर ली। बता दें की ये पहली बार नहीं है जब शेखर सुमन पॉलिटिक्स में घुसें है। इससे पहले साल 2009 में अभिनेता ने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पटना साहिब से चुनाव लड़ा था।

हीरामंडी में अपने रोल के लिए बटोरी सुर्खिया

बता दें की हीरामंडी एक मल्टी स्टारर सीरीज है। जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी,ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरीदा जलाल, शर्मिन सेगल और फरदीन खान एहम भूमिका में है। इस सीरीज में शेखर सुमन का मनीषा कोइराला के साथ इंटीमेट सीन है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। बता दें की शेखर सुमन से पहले टीवी कलाकार अनुपमा उर्फ़ रुपाली गागुंली ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी।

Share This Article