National : Arvind Kejriwal Bail News : सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई, थोड़ी देर में आएगा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Arvind kejriwal bail news : सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई, थोड़ी देर में आएगा फैसला

Renu Upreti
2 Min Read
arvind kejriwal bail news

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिसे लेकर सुनवाई चल रही है। शीर्ष अदालत में केजरीवाल की जमानत को लेकर याचिका दायर की गई है। जिस पर सुनवाई हो रही है।

इस सुनवाई में केजरीवाल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती के लिए ये याचिका दायर की गई है। बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है। बीती 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है ताकि वे चुनाव प्रचार में शामिल हो सकें।

थोड़ी देर में आएगा फैसला

अभी केजरीवाल की सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी से कई सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने पूछा कि चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? केजरीवाल केस में क्या कुर्की हुई है?  मामले में कार्रवाई और गिरफ्तारी के बीच लंबा वक्त क्यों रहा? सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल के चुनाव प्रचार से कोई हर्ज नहीं है। थोड़ी देर में इस मामले पर फैसला आएगा।

Share This Article